राज्य स्तरीय अनुसूचित दर निर्धारण समिति-सह-अभियंता प्रमुख-सह अपर आयुक्त-सह- विषेष सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-मु0नि0(पथ) 21 अनु0 पटना, दिनांक 18.05.2018 के आलोक में श्रमदर जो कि तदनुसार इन सामग्रियों से संबंधित कार्य मदों के दरों का भी पुनरीक्षण किया गया है। श्रम संसाधन विभाग, बिहार की अधिसूचना संख्या-1453 दिनांक 28.03.2018 द्वारा प्रकाषित न्यूनतम दैनिक मजदूरी के आधार पर पुनरीक्षण किया गया है।
Close