उद्योग से अभिप्रेत है कृषि से संबंध कारबार या उद्यम सहित ऐसा कोई औद्योगिक कारबार या उद्यम जो किसी व्यक्ति अथवा किसी सहकारी समिति द्वारा अथवा नियमित या अनियमित किसी कम्पनी, संगम या व्यक्ति द्वारा संचालित किया गया अथवा हाथ में लिया गया हो तथा इसके अन्तर्गत सहकारी समिति या सीमित दायित्व वाली कम्पनी प्राइवेट हो या पब्लिक द्वारा सहकारी या पब्लिक सेक्टर में औद्योगिक इस्टेट स्थापित करना भी है।
Close