राज्य सरकार के कार्य विभागों एवं अधीनस्त निगमों, वाड़ो, पर्षदो आदि के अंतर्गत कार्यों के कार्यान्वयन वित्तीय नियमावली, लोक निर्माण विभाग संहिता, लोक निर्माण लेखा संहिता में वर्णित नियमों में अतिरिक्त समय समय पर विभिन्न विभागों द्वारा दिये गये आदेशों पर भी अनेक पदाधिकारियों द्वारा पालन नहीं होता है।
निगरानी विभाग का गठन 26 फरवरी, 1981 को किया गया। मूलतः निगरानी विभाग प्रशासनिक व्यवस्था को भ्रष्टाचार पर सकारात्मक एवं निरोधात्मक निगरानी रखने हेतु वर्तमान निगरानी प्रणालियों को सक्षम, कारगर, संवेदनशील एवं गतिशील बनाना ही इस विभाग कस मुख्य उद्देश्य है।
Close