Bihar State Power Holding Company Limited

Items.

बिहार राज्य जल विद्युत निगम के कटैया जल विद्युत परियोजना के प्रबंधन, प्रशासनिक एवं तकनीकी नियंत्रण तथा हस्तांतरण से संबंधित विभागीय अधिसूचना संख्या - 11 दिनांक- 21.06.2003 की कंडिका-6 को विलोपित करने के संबंध में।
Published on: 2023-08-04
भारतीय विद्युत अधिनियम, 2003 (36 of 2003) की धारा 180 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सुरक्षा और विद्युत आपूर्त्ति से संबंधित उपाय) विनियम, 2010 के अधीन विद्युत अधिष्ठापन, संयंत्रों / उपकरणों आदि के निरीक्षण, परीक्षण / जाँच व इसमें निहित अन्य कार्यों के लिए शुल्क के उद्ग्रहण हेतु ऊर्जा विभागीय पूर्व की अधिसूचनाओं को अवक्रमित कर पूर्व के शुल्क में 200 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में |
Published on: 2023-02-14
(क) कजरा (लखीसराय) एवं पीरपैंती (भागलपुर) में बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड (BSPGCL) द्वारा 80:20 वित्तीय पोषण (Funding Mechanism) के अन्तर्गत सौर उर्जा परियोजना के अधिष्ठापन की सैद्धांतिक स्वीकृति एवं (ख) आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (IDA) द्वारा उक्त दोनो स्थलों पर ताप विद्युत परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु व्यय की गई राशि 1598.18 करोड़ (एक हजार पाँच सौ अनठानवे करोड़ अठारह लाख) रूपये (सेवा शुल्क सहित) ऊर्जा विभाग द्वारा आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार को प्रतिपूर्ति हेतु उपलब्ध कराने की स्वीकृति तथा आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार द्वारा उक्त भूमि का स्वामित्व ऊर्जा विभाग को हस्तांतरित करने तथा ऊर्जा विभाग द्वारा उक्त भूमि को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 636 दिनांक 12.03.1991 एवं बिहार खासमहाल नीति, 2011 को इस हद तक शिथिल करते हुए 01 (एक) रूपये प्रति वर्ष के सांकेतिक दर पर 33 वर्षों के लिए लीज पर बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
Published on: 2022-03-16
भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार (RFCTLARR) अधिनियम, 2013 की धारा-99 के परंतुक में प्रदत्त शक्तियों के तहत राज्य के कजरा (लखीसराय) एवं पीरपैंती (भागलपुर) में ताप विद्युत परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना के अधिष्ठापन की स्वीकृति एवं विभागीय संकल्प संख्या-4852 दिनांक-21.12.2010 को इस हद तक संशोधित करने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
Published on: 2021-02-09
(क) तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के स्वामित्व को झारखण्ड सरकार को सौंपने, एवं (ख) उपर्युक्त प्रतिष्ठान में बिहार सरकार एवं तदेन बिहार राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से निवेशित राशि एवं प्रदत ऋण की राशि के बदले TVNL के प्रस्तावित स्टेज-2 से 40 प्रतिशत बिजली राज्य के उपयोग हेतु प्राप्त करने के प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में
Published on: 2019-03-01